Site icon 24 News Update

कोटक महिंद्रा बैंक पर चला आरबीआई का डंडा, ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, ब्यूरो। प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक के लिए यह एक बड़ा झटका है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिये नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा बैंक अब ऑनलाइन नए ग्राहक भी नहीं जोड़ सकेगा। आरबीआई ने बैंक पर ये पाबंदियां डेटा सुरक्षा का हवाला देते हुए लगाई हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कहा है कि ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने का काम भी तुरंत बंद किया जाए। आरबीआई को कोटक महिंद्रा बैंक के आईटी सिस्टम में खामिया मिली थीं। केंद्रीय बैंक ने इस मसले पर बैंक से जवाब भी मांगा था और आरबीआई को यह जवाब संतोषजनक नहीं लगा। बता दें कि रिजर्व बैंक द्वारा यह कार्रवाई 2022 और 2023 में हुई आईटी जांच के बाद की गई है। आरबीआई ने जानकारी दी कि ‘कोटक महिंद्रा बैंक जिस तरीके से अपनी आईटी इन्वेंट्री को मैनेज करता है और डेटा को सुरक्षित करता है, उसमें ‘गंभीर खामियां’ थीं।’ बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 35। के तहत आरबीआई अपनी ताकत का इस्तेमाल किया है और कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ यह कार्रवाई की। हालांकि, जो ग्राहक पहले से बैंक के साथ हैं वो पहले की तरह ही सभी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकेंगे।
अब तक 49 लाख क्रेडिट कार्ड जारी कर चुका है कोटक महिंद्रा बैंक
.कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में 49 लाख से ज्यादा क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल किए जा रहे हैं। बैंक के 28 लाख से ज्यादा डेबिट कार्ड एक्टिव हैं। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में 1780 से ज्यादा ब्रांच हैं। और 2023 तक कुल 4.12 करोड़ ग्राहक हैं। कोटक महिंद्रा बैंक में कुल 1 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम कर रहे हैं। बैंक में कुल 3.61 लाख करोड़ रुपये फिलहाल जमा हैं।

Exit mobile version