
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर में बरोडिया चौकी के समीप स्थित होटल राधाकृष्ण पर आज सुबह बदमाशों ने मामूली कहासुनी के बाद धावा बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। बदमाशों ने वहां मौजूद लोगों को बेरहमी से पीटा जिसमें तीन जने घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल लोगों को इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है। उनके सिर पर गहरी चोट लगी है। गुंडों ने होटल मे तोड़फोड़ के बाद बाहर निकलते हुए आस पास के दुकानदारों को भी पीटा व उनके यहां भी जमकर तोड़फोड़ की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मदार का एक कुख्यात व्यक्ति अपने कुछ साथियों के साथ स्कॉर्पियो व कार में सवार होकर होटल में पहुंचा। यहां पर स्टाफ से उसकी बातों ही बातों में कहासुनी हो गई। इसके बाद मुकेश व उसके दोस्तों ने उत्पात मचा दिया। होटल के स्टाफ से जमकर मारपीट की। मैनेजर भरत डांगी का सिर फोड़ दिया। मारपीट में उनके 12 टांके आए हैं। होटल पक्ष का आरोप है कि हमला दंबंगई साबित करने के लिए किया गया व यह प्री प्लांड था। हमलावर बदमशों के पास सरिये व तलवार आदि थे। वे स्कॉर्पियो में आए थे व साथ में एक सफेद अल्टो बिना नंबर प्लेट के थी। पुलिस को स्कॉर्पियो के नंबर बता दिए गए हैं। इस मामले में एक घायल को उपचार के बाद छुट्टी मिली है तो एक पेसिफिक भीलों का बेदला व दूसरा एमबी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस में संपर्क करने पर होटल पक्ष को दोनों घायलों को थाने लाने पर ही रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई है। इस मामले में पुलिस ने मौका मुआयना भी किया है। दुकानदार ने बताया कि उनके कमर में एक पाइप मारा व सिर में धारदार हथियार से वार किए। गुंडों का मकसद दहशत फैलाना था।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.