24 News Update उदयपुर। शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां खेरवाड़ा निवासी 20 वर्षीय युवती अर्चना मीणा ने सरदारगढ़ हवेली क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अर्चना पिछले कुछ समय से एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। घटना की सूचना मिलते ही घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर एमबी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। आज उसका पोस्टमार्टम किया गया व गमगीन माहौल में परिवारजन शव लेकर रवाना हुए। परिजनों ने कहा कि उन्हें न्याय चाहिए। पुलिस का कहना है कि अर्चना की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं और उसके लिव-इन पार्टनर से भी पूछताछ की जा रही है। इस मामले की छानबीन हाथीपोल थाना पुलिस कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल डेटा विश्लेषण के बाद ही मौत के कारणों की वास्तविक जानकारी सामने आ पाएगी
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.