24 News Update निम्बाहेड़ा (कविता पारख)। कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को किसानों के अनाज की नीलामी व तुलाई को लेकर किसान नाराज हो गए और मंडी का गेट बंद करके धरना देकर विरोध जताया। प्राप्त जानकारी अनुसार व्यापारियों द्वारा ट्रैक्टरों में भरे अनाज की नीलामी व तुलाई पहले करने तथा खुले में पड़े अनाज की नीलामी व तुलाई बाद में करने का बोला । इस पर जिन किसानों का अनाज खुले में पड़ा हुआ था उन्होंने कहा कि ट्रैक्टरों मैं भरा अनाज तो धर्म कांटे पर बाद में भी तुल सकता है ।
हमारा अनाज पहले नीलाम करके तुलाई करवा दो क्योंकि शाम को मजदूर चले जाते हैं तो तुलाई कौन करेगा। मजदूरों के अभाव में कुछ किसानों का गुरुवार को नीलाम हुआ अनाज भी शुक्रवार तक भी नहीं तुल पाया।
लेकिन व्यापारियों ने किसानो की बात नहीं मानी और मक्का सोयाबीन मूंगफली सभी की नीलामी रोक दी इस कारण व्यापारियों और किसान आमने-सामने हो गए और विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।
व्यापारियों द्वारा नीलामी कार्य बंद कर देने से किसान नाराज हो गए और गेट बन्द करके धरना दिया सूचना पर मंडी प्रशासक एवं उपखंड अधिकारी विकास पंचोली मौके पर पहुंचे और किसानो की समस्या सुनते हुए व्यापारियों से वार्तालाप कर विवाद सुलझाया तत्पश्चात मंडी में नीलामी एवं तुलाई कार्य प्रारंभ हुआ। उपरोक्त घटनाक्रम में लगभग तीन चार घंटे तक मंडी में नीलामी एवं तूलाई कार्य बंद रहा।
बता दे की मंडी में व्यापारियों की मनमर्जी चरम पर है इसके चलते आए दिन किसानों को किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.