Site icon 24 News Update

परिजन भी निकले साजिश में शामिल, 10 माह से फरार चल रहे हत्या के पांच वांछित आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 News update उदयपुर, 16 अप्रैल 2025
जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय उदयपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, थाना ओगणा क्षेत्र में 10 महीने पूर्व हुई एक युवती की हत्या के मामले में फरार चल रहे पांच वांछित आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन और झाबोल वृत्ताधिकारियों के पर्यवेक्षण में की गई।

घटना का विवरण

निवासी लालु राम पुत्र भीमाराम कपाया, नृसिंगपुरा, थाना ओगणा ने 16 मई 2024 को पुलिस में रिपोर्ट दी थी कि उसकी पुत्री फुलकी बाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम मृतका के जीजा पुनमचंद पुत्र धर्मा गोरणा, निवासी कुरियाबारा, ओगणा द्वारा दिया गया। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख था कि मृतका के पिता पर समाज के लोगों द्वारा दबाव डालकर आपसी समझौता करवा दिया गया था।

प्रकरण संख्या 69/24 में हत्या, साक्ष्य नष्ट करने और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत (धारा 302, 201, 120बी भादसं व 3/25, 5/27 आर्म्स एक्ट) मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

मुख्य आरोपी की पहले हुई गिरफ्तारी

जांच के दौरान नामजद आरोपी पुनमचंद को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। वहीं आगे की जांच में यह सामने आया कि मृतका के परिजनों और समाजजनों ने हत्या के अपराध को छुपाने के उद्देश्य से बिना कानूनी प्रक्रिया के शव का दाह संस्कार कर दिया था और आपसी फैसले के माध्यम से मामले को दबा दिया गया।

इसलिए मृतका के पिता सहित अन्य परिजनों के खिलाफ भी धारा 201 व 120बी भादंस के तहत अपराध प्रमाणित पाया गया।

पांच वांछित आरोपी गिरफ्तार

एसपी श्री गोयल द्वारा वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंजना सुचवाल (चोरवावा) व वृत्ताधिकारी श्री नेत्रपाल सिंह (झाबोल) के पर्यवेक्षण में थाना अधिकारी श्री रामावतार (ओगणा) मय टीम ने आसूचना के आधार पर निम्न पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया:

  1. लालु राम पुत्र भीमाराम कपाया
  2. प्रेमलाल उर्फ प्रेम गमेती पुत्र लालुराम
  3. रोशनलाल पुत्र सोहनलाल कपाया, निवासी भीलवाड़ा बस्ती, नृसिंगपुरा
  4. हकराराम पुत्र भीमालाल
  5. भुरालाल पुत्र रोडा जी, निवासी भीलवाड़ा बस्ती, नृसिंगपुरा

पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

गिरफ्तारी में लगी पुलिस टीम

इस कार्रवाई में थाना ओगणा की विशेष टीम ने अथक परिश्रम किया, जिसमें शामिल थे:

टीम प्रभारी व सदस्यः-

01. श्री रामावतार थानाधिकारी ओगणा।

02. श्री रमेश चन्द्र स.उ.नि. ।

03. श्री मांगीलाल कानि. 3001 |

04. श्री गणपंत सिंह कानि. 891 |

05. श्री हिम्मत राम कानि. 3026 ।

06. मोडिया पुष्पा मकानि 2693।

07. श्री महेश कुमार कानि. 3201 ।

08. श्री ओम प्रकाश कानि. 1173 थाना झाडोल ।

Exit mobile version