24 News Update जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से चल रही आरएएस भर्ती परीक्षा-2023 की इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्रों का मामला सामने आया है। आयोग ने इस बार पहली बार दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए मेडिकल जांच अनिवार्य की, लेकिन कई अभ्यर्थियों ने जांच में शामिल होने से ही परहेज किया।
मेडिकल जांच से घबराए अभ्यर्थी
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि निर्धारित तिथि पर कई अभ्यर्थी मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित ही नहीं हुए। इनमें वे उम्मीदवार भी शामिल हैं, जो वर्तमान में तृतीय श्रेणी शिक्षक, पटवारी व अन्य सरकारी पदों पर कार्यरत हैं और जिनकी पिछली नियुक्तियां भी दिव्यांग कोटे से हुई थीं। अब ये अभ्यर्थी आयोग को प्रार्थना-पत्र देकर अपनी श्रेणी बदलने की गुहार लगा रहे हैं। जांच में सामने आया कि कुछ उम्मीदवार फर्जी दिव्यांगता प्रमाण पत्रों के आधार पर एक से अधिक बार सरकारी भर्तियों में आरक्षण का लाभ उठा चुके हैं। आयोग ने ऐसे मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए संबंधित प्रशासनिक विभागों को पत्र लिखकर उनकी दिव्यांगता की दोबारा जांच कराने को कहा है।
आयोग की सख्ती
आयोग सचिव ने कहा कि फर्जी प्रमाण पत्रों का इस्तेमाल न केवल पात्र दिव्यांग अभ्यर्थियों के अधिकारों का हनन करता है, बल्कि भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि मेडिकल जांच में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की आरएएस भर्ती-2023 की अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है, साथ ही उन्हें भविष्य की अन्य भर्तियों से भी वंचित किया जा सकता है।
आयोग अध्यक्ष का बयान
आयोग अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने कहा, “दिव्यांग प्रमाण पत्रों की गहन जांच से आयोग की भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष होगी। साथ ही फर्जी दस्तावेजों के जरिए आरक्षण का अनुचित लाभ उठाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
इंटरव्यू प्रक्रिया जारी
आरएएस-2023 के लिए 8वें चरण के इंटरव्यू सोमवार से शुरू हो चुके हैं, जो 18 सितंबर तक चलेंगे। आयोग की ओर से इंटरव्यू का पहला चरण 21 अप्रैल को शुरू किया गया था।
भर्ती प्रक्रिया एक नजर में
विज्ञापन जारी : 28 जून 2023
पद : 972 (राज्य सेवाएं 491, अधीनस्थ सेवाएं 481)
आवेदन : 6,96,969
प्रारंभिक परीक्षा : 1 अक्टूबर 2023 (उपस्थित 4,57,927)
प्रीलिम्स परिणाम : 20 अक्टूबर 2023 (सफल 19,355)
मुख्य परीक्षा : 20-21 जुलाई 2024
मुख्य परीक्षा परिणाम : 2 जनवरी 2025 (साक्षात्कार हेतु सफल 2,168)

