Site icon 24 News Update

फर्जी डिग्री घोटाला: चांसलर सुकेश देश छोड़कर भागने की फिराक में था, दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा, रजिस्ट्रार और दलाल भी गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, जयपुर . स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने उत्तर प्रदेश की जेएस यूनिवर्सिटी में बैक डेट में फर्जी डिग्री जारी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। यूनिवर्सिटी के चांसलर, रजिस्ट्रार और एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है। इस घोटाले के तहत 245 उम्मीदवारों को फर्जी डिग्री देकर पीटीआई (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर) बना दिया गया था।

इस यूनिवर्सिटी पर पहले भी ऐसे फर्जीवाड़े के आरोप लग चुके हैं, जिसमें छात्रों को घर बैठे लाखों रुपये में फर्जी डिग्रियां दी जाती थीं। जांच में सामने आया कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 2067 अभ्यर्थियों ने जेएस यूनिवर्सिटी से बीपीएड की डिग्री प्राप्त करने का दावा किया था, जो यूनिवर्सिटी की निर्धारित सीटों से कई गुना ज्यादा था। इस मामले में अन्य निजी विश्वविद्यालयों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।


मुख्य बिंदु:


कैसे होता था फर्जीवाड़ा?


एसओजी की कार्रवाई और आगे की जांच

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि इस घोटाले में और भी लोगों की संलिप्तता हो सकती है और जांच जारी है। पेपर लीक माफियाओं और निजी विश्वविद्यालयों के गठजोड़ को भी खंगाला जा रहा है।

इसके अलावा, एसओजी अब अन्य निजी विश्वविद्यालयों की भूमिका की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि किन सरकारी विभागों में इन फर्जी डिग्रियों का उपयोग किया गया था।

इस घोटाले के कारण कई सरकारी भर्तियों की पारदर्शिता पर सवाल उठे हैं, जिससे प्रशासन पर भी दबाव बढ़ा है। एसओजी ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को इस घोटाले से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो वे इसकी सूचना पुलिस को दें।

Exit mobile version