24 News Update जयपुर. राजस्थान के युवा प्रशासनिक सेवाओं की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाने जा रहे हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2023 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। यह साक्षात्कार 5 मई से 16 मई 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। आयोग सचिव ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन-पत्र को आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर दो प्रतियों में समस्त शैक्षणिक व अनुभव प्रमाण-पत्रों की फोटोकॉपी सहित प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
अन्य भर्ती परीक्षाओं के साक्षात्कार कार्यक्रम भी घोषित
कॉलेज शिक्षा विभाग (सहायक आचार्य परीक्षा-2023)
ड्राइंग एंड पेंटिंग विषय: 5 से 19 मई 2025
स्कल्प्चर विषय: 6 मई 2025
फिलॉसफी विषय: 27 व 28 मई 2025
विधि रचनाकार परीक्षा-2024 (विधि एवं विधिक कार्य विभाग)
साक्षात्कार तिथि: 7 व 8 मई 2025
इन सभी परीक्षाओं में भाग लेने वाले ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने अभी तक विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आयोग की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर तैयार रखें और साक्षात्कार के समय अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
साक्षात्कार-पत्र वेबसाइट पर होंगे उपलब्ध
आयोग ने स्पष्ट किया है कि सभी साक्षात्कार से संबंधित पत्र व निर्देश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर समय पर अपलोड कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट पर लॉगिन कर अपडेट प्राप्त करते रहें।
आरएएस भर्ती-2023: 5 मई से शुरू होगा साक्षात्कार का द्वितीय चरण, अभ्यर्थी समय पर करें तैयारीराजस्थान लोक सेवा आयोग ने विभिन्न भर्तियों के इंटरव्यू शेड्यूल जारी किए

Advertisements
