Site icon 24 News Update

मेनारिया समाज ग्रामसभा पानेरियों की मादड़ी की कार्यकारिणी का विस्तार

Advertisements

उदयपुर। मेनारिया समाज ग्रामसभा पानेरियो की मादड़ी, उदयपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। समाज के अध्यक्ष बंशीलाल मेनारिया द्वारा गठित नई कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर समाजजनों को मनोनीत किया गया।

समाज के प्रवक्ता कैलाश मेनारिया ने बताया कि जगदीश कचरावत, रामनारायण सखावत एवं ललित सखावत को संरक्षक मंडल का सदस्य मनोनीत किया गया है। वहीं छगनलाल कचरावत एवं ओमप्रकाश नाथावत को उपाध्यक्ष, दीपलाल कचरावत को उपमंत्री, युगल किशोर कोलावत को पर्यावरण मंत्री तथा अंबालाल सोमावत को निर्माण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन परसराम सखावत की उपस्थिति में सभा अध्यक्ष धनलाल कोलावत ने नव मनोनीत पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर समाज के महामंत्री किशनलाल नेतावत, कोषाध्यक्ष कैलाश सखावत सहित ग्रामसभा कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे।

Exit mobile version