24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकट्वर्ती डूंगरपुर मार्ग टामटिया राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आयोजित हो रही जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगि (19 वर्षीय छात्र छात्रा वर्ग) पुरे यौवन में होकर खिलाडीयो ने अपनी प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में टामटिया स्कूल ग्राउंड के साथ ही जवाहर नवोदय स्कूल और राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल ठाकरडा व एमजी स्कूल नंदौड के खेल मैदानों में लीग मैच चल रहे हैं। बुधवार को छात्रा वर्ग के फाइनल में बांसिया विजेता व ओबरी टीम उपविजेता रही। सीबीईओ सागवाड़ा नरेन्द्र भट्ट ने सभी मैदानों में चल रहे मैच का निरीक्षण किया। मुख्य निर्णायक प्रकाश पाटीदार ने बताया कि छात्र वर्ग के कुल 28 मैच हुए। सभी खेल मैदानों में दर्शकों ने प्रातः से शाम तक मैच का आनन्द लिया। प्रिंसिपल लोकेशचन्द्र रावल ने बताया कि टामटिया के पाटीदार समाज ने पहले दिन सोमवार, सर्व समाज ने मंगलवार व ब्राह्मण समाज ने बुधवार को और अन्य भामाशाहों के सहयोग से समापन पर सभी खिलाडियों, दल प्रभारियों व अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। उपप्राचार्य मोहित भट्ट ने बताया कि गुरुवार को प्रातः में छात्र वर्ग के फाइनल मैच के बाद दोपहर 12 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी सदस्य दिनेश खोडनिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष वल्लभ राम पाटीदार, विधायक प्रत्याशी रहे कैलाश रोत, जेठाना उप सरपंच और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष धीरज मेहता, गलियाकोट ब्लॉक अध्यक्ष लोकेश पाटीदार, सागवाड़ा नगर कांग्रेस अध्यक्ष ललित पंचाल, पाड़वा मंडल अध्यक्ष गौतम लाल पाटीदार, वरदा- टामटिया मंडल अध्यक्ष सुरेश जोशी, टामटिया सरपंच मुन्नी मीणा, पूर्व सरपंच सुरेश रोत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ लाल डामोर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नीरज जोशी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र भट्ट, प्रधानाचार्य लोकेश चंद्र रावल और शिक्षाविद भामाशाह तेजप्रकाश जोशी के आतिथ्य में समापन समारोह होगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.