24 News Update उदयपुर। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेशभर में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत सघन नाकाबंदी, गश्त और रेड की कार्यवाही की जा रही है। अभियान के दौरान सिरोही जिले में गुजरात सीमा के निकट एक वाहन से अन्य राज्य की शराब अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वहीं श्रीगंगानगर जिले में गंगनहर के आसपास अवैध मदिरा निर्माण में प्रयुक्त वॉश और कच्ची भट्टियों को नष्ट किया गया।
आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (प्रशासन) ओ.पी. जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (पॉलिसी) प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में यह अभियान जीरो टॉलरेंस नीति के तहत संचालित किया जा रहा है। इस दौरान आबकारी निरोधक टीमों द्वारा अन्य राज्यों से शराब की तस्करी, अवैध परिवहन व बिक्री पर सख्त कार्रवाई जारी है।
सिरोही में कार्रवाई
सिरोही जिले के आबकारी वृत्त रेवदर क्षेत्र में गुजरात सीमा के पास एक टोयोटा इटियोस कार से अवैध रूप से अन्य राज्य की शराब परिवहन करते हुए वाहन जब्त किया गया।
जब्त मदिरा में शामिल हैं — 51 पेटी बुडवाइजर बीयर 71 बोतल ऑल सीजन व्हिस्की
10 पेटी रेबल ब्रांड की 120 बोतलें
कार्रवाई के दौरान एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया। इस ऑपरेशन में आबकारी निरीक्षक राकेश खत्री, आशीष शर्मा, और पीओ रेवदर देवाराम मय जाब्ता शामिल रहे।
श्रीगंगानगर जिले के हिंदुमलकोट क्षेत्र में गंगनहर के आसपास दबिश देकर लगभग 4500 लीटर वॉश एवं 5 कच्ची भट्टियां नष्ट की गईं।
राज्यभर में सघन अभियान जारी
प्रदेश के सभी जिलों में नाकाबंदी, दबिश और गश्त की कार्यवाहियाँ लगातार जारी हैं, ताकि अवैध मदिरा निर्माण और तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। आबकारी विभाग का यह विशेष अभियान आने वाले दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा।

