24 News Update उदयपुर . विज्ञान समिति और डॉ दौलत सिंह कोठारी शोध एवं शिक्षण संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन हुआ। विज्ञान समिति के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि आरंभ में सभी के द्वारा समिति प्रांगण व बाहर सड़क पर पौधारोपण किया गया। तदपश्चात हाल में आयोजित हुए कार्यक्रम के मुख्य वार्ताकार डॉ एम जी वार्ष्णेय, डीन छात्र कल्याण, पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट अतिथि जीतेन्द्र मेहता, अध्यक्ष अलर्ट संस्थान, उदयपुर थे। विज्ञान समिति अध्यक्ष डॉ महीप भटनागर ने 2025 की विषय वस्तु ‘बीट द प्लास्टिक पॉल्यूशन’ की व्याख्या के साथ अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन दिया। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के नैनो पार्टिकल्स हमारे खाद्य व पेय पदार्थों के साथ शरीर में जा रहे हैं और विभिन्न हिस्सों में एकत्रित होकर कई बीमारियां जैसे कैंसर, हार्मोनल असंतुलन आदि बढ़ा रहे हैं। इसलिए प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का आह्वान किया। मुख्य वार्ताकार डॉ वार्ष्णेय ने अपने उद्बोधन में घर या अपने आसपास के स्थानों पर नीम के पौधारोपण को करने के लिए जागृत किया। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक का उत्पादन तो पूर्ण रूप से तो नहीं रोका जा सकता परंतु अगर हम सभी यह प्रण लेें कि प्लास्टिक की थैलियां वातावरण को दूषित करने के लिए बाहर न फेेंके और इनको एकत्रित कर व्यवस्थित रूप से उनका निस्तारण करें। दूसरे वक्ता जीतेन्द्र मेहता ने उदयपुर संभाग के गांवों में छोटे जलाशयों का निर्माण, एनिकट, मृदा के क्षरण को रोकने के उपायों के साथ – साथ वॉटर हारवेस्टिंग पर विशेष रूप से चर्चा की। कोठारी संस्थान के अध्यक्ष डॉ पोखरणा ने साधु-संतों विशेष रूप से जैन की दैनिक चर्या का वर्णन करते हुए बताया कि वे किस प्रकार पर्यावरण का संरक्षण सहज रूप से अपनी दिनचर्या के माध्यम से करते हैं। समिति के कुल प्रमुख डॉ के एल कोठारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी को अपनी दिनचर्या में ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में इशांत सक्सेना, कक्षा 6 और विहान करणपुरिया, कक्षा 4 ने प्लास्टिक प्रदूषण रोकने पर अपने विचार रखें, जिन्हे सदन ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ के पी तलेसरा ने किया, धन्यवाद ज्ञापन डॉ के एल तोतावत ने किया। समिति के गणमान्य सदस्यों में डॉ डी एस मोगरा, डॉ अनिल भटनागर, वर्द्धमान मेहता, डॉ बी एल चावत, शांति लाल भण्डारी, डॉ राकेश दशोरा, इंजी वाई के बोलिया, प्रकाश तातेड़, इंजी आर के खोखावत आदि उपस्थित थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.