24 NEWS UPDATE उदयपुर। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन महाराणा भोपाल स्टेडियम में होगा।
उन्होंने दर्शकों से अनुरोध किया कि वे स्टेडियम में प्रवेश के दौरान खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ की बोतलें, टिफिन, माचिस, बीड़ी, सिगरेट, रेडियो, टेप रिकॉर्डर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ न लाएँ। किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छुएँ और देखकर तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को सूचित करें।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में दर्शकों के आगमन को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुबह 7ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक विशेष रूप से लागू रहेगी।
इन मार्गों पर चार/तीन पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध
शिक्षा भवन से चेटक सर्कल की ओर।
हाथीपोल गेट से चेटक सर्कल की ओर।
कोर्ट चौराहा से चेटक सर्कल की ओर।
लोक कला मंडल से चेटक सर्कल की ओर।
नजर बाग, गुमानिया नाला से चेटक सर्कल की ओर।
पार्किंग व्यवस्था
दो पहिया वाहन-आकाशवाणी केंद्र के पास।
चार पहिया वाहन – शिक्षा भवन चौराहे पर।
दो और चार पहिया वाहन – लोक कला मंडल के पास सड़क के दोनों ओर।
यातायात डायवर्जन
फतहपुरा से आने वाले वाहन – सुखाड़िया सर्कल, एमजी कॉलेज होते हुए कोर्ट चौराहा से आवागमन।
मल्लातलाई से आने वाले वाहन – आयुर्वेदिक चौराहा, अंबावगढ़, नई पुलिया होकर या झरिया मार्ग से हाथीपोल, दिल्लीगेट की ओर।
प्राइवेट बसें – 14 अगस्त शाम से कार्यक्रम समाप्ति तक पहाड़ी बस स्टैंड से संचालित होने के बजाय लोक कला मंडल से संचालित होंगी।
स्टेडियम की दीवार के पास बसों की पार्किंग निषेध रहेगी। एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व अन्य आपात सेवाओं पर यह व्यवस्था लागू नहीं होगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.