Site icon 24 News Update

पैट्रोल पंप वाली रोड पर बिल्डिंगों के बाहर लाईन डालकर हटाएंगे अतिक्रमण, सेंटर से 4 फीट रोड खिसकेगा नटराज की ओर, विधायक जैन ने सिटी स्टेशन से नटराज होटल तक पैदल चलकर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का किया निरीक्षण

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने शुक्रवार को सिटी स्टेशन से बंशीपान तक बन रहे एलिवेटेड रोड़ का निरीक्षण किया। इस दौरान शहर विधायक ने निगम के अधिकारियों को पैट्रोल पंप वाली लाईन में बिल्डिंगों के बाहर मार्किंग कर लाईनिंग करने और सड़क पर आए अवैद्य अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन शुक्रवार को निगम के अधिकारियां व जनप्रतिनिधियों के साथ सिटी स्टेशन से बंशीपान तक बन रही एलिवेटेड रोड का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान शहर विधायक ने एलिवेटेड रोड़ के लिए बनाए जा रहे पिलरों का निरीक्षण किया और निगम के अधिकारियांं पिलर की चौडाई और गहराई के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही शहर विधायक ताराचंद जैन ने सिटी स्टेशन से नटराज होटल तक पैदल चलकर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान शहर विधायक जैन ने निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पैट्रोल पंप वाली लाईन में बिल्डिंगां के बाहर नपती कर एक लाईनिंग डाली जाए और इस लाईनिंग के बाहर के सभी अतिक्रमणों को सख्ती से हटाया जाएं। साथ ही रेल्वे स्टेशन के बाहर खडे अवैध ठैलों को भी हटाने के निर्देश दिए। इस पर निगम के अधिकारियों ने तत्काल इस काम को करने का आश्वासन देते हुए आने वाले दो या तीन दिनो में अतिक्रमण हटो के लिए आश्वस्त किया। इसके साथ ही उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने निगम के अधिकारियों को समय-समय पर आकर निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड़ की क्वालिटी को चैक करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कर रही कंपनी को भी तय समय में और क्वालिटी के साथ निर्माण करने के निर्देश दिए। इस दौरान निवर्तमान पार्षद अरविंद जारोली, मुकेश शर्मा, भरत जोशी, भाजपा नेता दीपक बोल्या, जितेन्द्र मारू, निगम से अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश पुजारी, सहायक अभियंता सुनील प्रजापत मौजूद थे।
सेंटर से चार फीट रोड खिसकेगा नटराज की ओर
निरीक्षण के दौरान उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने निगम के अधिकारियों एलिवेटेड बनने के बाद सड़क के सेंटर के बारे में पूछा तो निगम के अधिकारियों ने बताया कि सिटी स्टेशन वाली लेन में सड़क संकरी है और सेंटर निकालने पर यह सड़क नटराज होटल वाली लेन में चार फीट खिसकेगी तब जाकर सडका सेंटर आएगा और दोनो ओर सड़क बराबर चौडी होगी।

विवरणजानकारी
निरीक्षण तिथिशुक्रवार
निरीक्षण स्थलसिटी स्टेशन से बंशीपान तक (एलिवेटेड रोड निर्माण स्थल)
निरीक्षणकर्ताउदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन
निरीक्षण का उद्देश्यनिर्माणाधीन एलिवेटेड रोड की प्रगति, गुणवत्ता जांच, अतिक्रमण हटाने के निर्देश
मुख्य निर्देश1. पेट्रोल पंप वाली रोड पर बिल्डिंगों के बाहर लाइन खींचकर अतिक्रमण हटाएं
2. सड़क की सेंटरिंग करें और चार फीट नटराज होटल की ओर खिसकाएं
निर्माण संबंधित निर्देश1. निर्माण की गुणवत्ता समय-समय पर जांचें
2. निर्माण कंपनी को समय पर और गुणवत्ता सहित कार्य पूर्ण करने के निर्देश
अवैध अतिक्रमण1. पेट्रोल पंप वाली लाइन में मार्किंग कर अतिक्रमण हटाएं
2. रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध ठेले हटाएं
निगम की प्रतिक्रियाअधिकारियों ने 2-3 दिनों में अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया
सड़क की चौड़ाई और सेंटरसड़क संकरी होने के कारण सेंटर नटराज की ओर 4 फीट खिसकाया जाएगा, जिससे दोनों ओर सड़क बराबर चौड़ी हो सके
उपस्थित अधिकारी/प्रतिनिधिअरविंद जारोली, मुकेश शर्मा, भरत जोशी, दीपक बोल्या, जितेन्द्र मारू, मुकेश पुजारी, सुनील प्रजापत
Exit mobile version