
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को राजसमंद जिले के शिशोदा ग्राम में 15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ‘कंकुबाई-सोहनलाल जी धाकड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय’ के नवीन, भव्य, आधुनिक एवं सर्वसुविधायुक्त भवन का लोकार्पण किया। यह भवन मंगल चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से निर्मित है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने विद्यालय का नाम ‘श्रीमती कंकुबाई-सोहनलाल जी धाकड़ राउमावि शिशोदा’ करने की घोषणा की।
मंत्री दिलावर ने कहा कि इस विद्यालय में जीव विज्ञान, गणित, कृषि विज्ञान सहित आधुनिक विषयों की पढ़ाई की सुविधा होगी। सरकार यहाँ अधिकतम सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेगी ताकि छात्र-छात्राएं पढ़-लिखकर आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की इस धरती पर न केवल शिक्षा, बल्कि खेल क्षेत्र के उत्थान के लिए भी सरकार प्रतिबद्ध है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपने माता-पिता के सम्मान में निर्मित इस विद्यालय से श्रेष्ठ कार्य और कोई नहीं हो सकता। शिशोदा ग्राम में शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार से जो भी अपेक्षा होगी, उसे पूर्ण किया जाएगा। इस विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं न केवल गाँव का, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। मंत्री ने घोषणा की कि इस विद्यालय को ‘पीएमश्री विद्यालय’ की सूची में भी शामिल किया जाएगा।
गौ संरक्षण के लिए प्लास्टिक मुक्त समाज का आह्वान
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि अगर हमें अपने आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रखना है, तो गौ माता का संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग हर हाल में बंद करना होगा। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन का उपयोग बंद करें ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके और गौमाता का संरक्षण संभव हो सके।
संस्कृत विद्यालय शंकरपूरा का भी लोकार्पण
शिशोदा में विद्यालय के लोकार्पण के पश्चात शिक्षा मंत्री ने पीपरड़ा ग्राम पंचायत के शंकरपूरा ग्राम में 37.68 लाख रुपये की लागत से निर्मित ‘राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय’ का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में शिक्षा के अधिकतम उत्थान के संकल्प को दोहराया।
इस अवसर पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ सहित कई जनप्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.