24 News Update डूंगरपुर, । जिले के वरदा थाना क्षेत्र में पावर बाइक और स्टंटबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियान चलाकर 20 पावर बाइकों को डिटेन किया है। यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है। वरदा थानाधिकारी रतनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाने और स्टंटबाजी की बढ़ती घटनाओं को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आंतरी चौकी प्रभारी संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की।
नाकाबंदी के दौरान कई बाइक चालकों को तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने स्टंटबाजी कर रहे युवकों को भी मौके पर ही रोका और उनकी बाइकों को जब्त किया।
जांच के दौरान कई चालकों के पास वाहन के वैध दस्तावेज और ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद नहीं थे। पुलिस ने सभी चालकों से दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है, जिसके आधार पर आगे जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थानाधिकारी रतनलाल ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा, ताकि सड़क पर अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को तेज रफ्तार और स्टंटबाजी जैसे खतरनाक कृत्यों से रोकें।
डूंगरपुर में पावर बाइकर्स और स्टंटबाजों पर वरदा थाना पुलिस की सख्ती, 20 बाइक्स डिटेन

Advertisements
