Site icon 24 News Update

पावर बाइक पर स्टंट कर रहे चार बाइकर्स पुलिस की गिरफ्त में, बाघपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई

Advertisements

24 News update उदयपुर, 16 अप्रैल 2025
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देश में एम.वी. एक्ट (मोटर व्हीकल अधिनियम) के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बाघपुरा थाना पुलिस ने पावर बाइक पर स्टंट करते हुए चार बाइकर्स को दबोचा है। सभी पावर बाइकों को डिटेन कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

गश्त के दौरान पकड़े गए स्टंटबाज
थानाधिकारी श्री वेलाराम मय टीम सर्कल क्षेत्र में गश्त के दौरान थे, तभी पावर बाइक पर तेज गति व खतरनाक स्टंट करते हुए कुछ युवक नजर आए। तत्काल घेराबंदी कर चार पावर बाइकों को डिटेन किया गया। ये बाइकर्स न सिर्फ अपनी जान खतरे में डाल रहे थे, बल्कि आमजन की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बने हुए थे।

वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, चोरवाड़ा श्रीमती अंजना सुखवाल एवं वृत्ताधिकारी झाड़ोल श्री नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में संपन्न हुई।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी-कर्मचारी:

सख्त कार्रवाई की चेतावनी
थानाधिकारी वेलाराम ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर स्टंट करना कानूनन अपराध है। ऐसे युवाओं के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और आमजन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।

Exit mobile version