Site icon 24 News Update

पुलिस की तत्परता से 25 किमी दूर दबोचे चेन स्नेचर, बुजुर्ग महिला से लूटी थी, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। शहर की सिंधी कॉलोनी में बुधवार रात हुई लूट की वारदात में डूंगरपुर पुलिस की तेज कार्रवाई और तत्परता ने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। बुजुर्ग महिला से घर में घुसकर की गई सोने की चेन लूट की घटना के महज कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने 25 किलोमीटर दूर दोनों बदमाशों को धरदबोचा। पुलिस की सजगता और सक्रिय नेटवर्किंग एक बार फिर लोगों की सुरक्षा में उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण बनी।
घर में घुसकर बुजुर्ग को गिराया, गले से खींच ले गए चेन
बुधवार रात 80 वर्षीय कंकूबाई वसीटा अपने दांतों का इलाज कराकर घर लौटी थीं। तभी उनका पीछा कर रहे बदमाशों में से एक मौका पाकर घर में घुस गया। बुजुर्ग को धक्का देकर नीचे गिराया और उनके गले में पहनी ढाई तोले सोने की चेन झपटकर भाग गया। शोर सुनकर पोता सुनील बाहर आया तो बदमाश को भागते देखा, जो कुछ दूरी पर खड़े अपने साथी के साथ स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गया।
पुलिस की फुर्ती ने उलझा दी बदमाशों की चाल
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस सक्रिय हो गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों से हुलिए की जानकारी जुटाई और तुरंत पूरे जिले में नाकेबंदी कराई। यह निर्णय ही मामले में निर्णायक साबित हुआ। पुलिस की मुस्तैदी का ही नतीजा रहा कि करीब 25 किलोमीटर दूर बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के बीजुड़ा गांव के पास जब स्कूटी सवार युवकों ने नाकेबंदी देख रास्ता बदलने की कोशिश की, तो वहां तैनात पुलिस टीम ने उनका पीछा कर मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
गहना बरामद, पूछताछ जारी
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम भी बिछीवाड़ा पहुंची और गिरफ्तार बदमाशों को अपने साथ लाकर पूछताछ शुरू की। उनसे लूटी हुई चेन भी बरामद कर ली गई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि कहीं और भी उन्होंने इस तरह की घटनाएं तो नहीं की हैं।
जनता ने सराहा पुलिस का त्वरित एक्शन
इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता की जमकर सराहना की है। जिस गति से पुलिस ने घटना के तुरंत बाद कार्रवाई शुरू की और चंद घंटों में सफलता हासिल की, उसने आमजन में सुरक्षा को लेकर विश्वास मजबूत किया है।

Exit mobile version