24 News Update डूंगरपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन डूंगरपुर जिले की धंबोला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के अरवल्ली जिले से आए 9 जुआरियों को दबोच लिया। ये सभी राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के सरथूना इलाके के जंगलों में ताश पर दांव लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से 1 लाख 52 हजार 900 रुपए नगद बरामद कर जुआ खेलने का सामान जब्त किया। थाना अधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि जन्माष्टमी पर सरथूना के जंगल में जुआ खेले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। चूंकि जंगल में गाड़ी जाने का रास्ता नहीं था, इसलिए पुलिस ने जीप को सड़क पर खड़ा कर करीब 3 किलोमीटर पैदल जंगल के भीतर पहुंचकर दबिश दी।
पेड़ों के नीचे बैठकर चल रहा था जुआ
पुलिस टीम ने जब घेरा डाला तो आरोपी पेड़ों के नीचे ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए मिले। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर नौों को पकड़ लिया। पकड़े गए सभी आरोपी गुजरात के अरवल्ली जिले के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से 1.52 लाख रुपए नगद और ताश की गड्डियां जब्त की। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।
डूंगरपुर : जन्माष्टमी पर जंगल में जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, अरवल्ली (गुजरात) के रहने वाले, पुलिस ने 1.52 लाख रुपए जब्त किए

Advertisements
