24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले की दोवड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गमीरपुरा जंगल में जुआ खेल रहे 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 1 लाख 26 हजार 100 रुपये नकद, 16 मोबाइल फोन और एक ईको कार जब्त की है। गुप्त सूचना पर पुलिस की दबिश थानाधिकारी तेजकरण के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गमीरपुरा जंगल में कुछ लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को तुरंत रवाना किया गया। जब पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो देखा कि जंगल में एक ईको कार खड़ी थी और कुछ लोग ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी और जब्ती पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर सभी 15 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके पास से 1.26 लाख रुपये, 16 मोबाइल फोन और एक ईको कार बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों में 3 अहमदाबाद, 1 सलूम्बर और 11 डूंगरपुर जिले के पुनाली गांव के निवासी हैं। पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है और यह जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह से और भी लोग जुड़े हुए हैं।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
डूंगरपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध जुआ और सट्टे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लगातार निगरानी कर रही है ताकि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

