24 News Update उदयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते अटेली, काठूवास और कुण्ड स्टेशनों पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसका सीधा असर उदयपुर सहित राजस्थान के अनेक यात्रियों पर पड़ेगा, क्योंकि अगस्त माह में कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, कुछ के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं और कुछ का अटेली स्टेशन पर अस्थायी ठहराव बंद किया गया है।
🚫 रद्द की गई रेलसेवाएं
अगस्त माह में फुलेरा-रेवाड़ी, भिवानी-ढेहर का बालाजी व मदार-रेवाड़ी रूट पर चलने वाली कुल 08 प्रमुख रेलगाड़ियाँ रद्द रहेंगी। इनमें से कई ट्रेनें उदयपुर से सीधा या परोक्ष रूप से जुड़ी हैं।
19619 फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस – 01 से 27 अगस्त तक
19622 रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस – 02 से 28 अगस्त तक
14705 भिवानी-ढेहर का बालाजी एक्सप्रेस – 20 से 27 अगस्त तक
14706 ढेहर का बालाजी-भिवानी एक्सप्रेस – 20 से 27 अगस्त तक
19620 रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस – 20 से 27 अगस्त तक
19621 फुलेरा-रेवाड़ी एक्सप्रेस – 20 से 27 अगस्त तक
19618 रेवाड़ी-मदार एक्सप्रेस – 20 से 27 अगस्त तक
19617 मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस – 20 से 27 अगस्त तक
🔄 मार्ग परिवर्तित रेलगाड़ियाँ
फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी मार्ग बाधित होने के कारण तीन प्रमुख ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जाएगा, जो जयपुर, अलवर, दौसा, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई और खैरथल स्टेशनों पर ठहरेंगी।
14087 दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस – 01 से 27 अगस्त तक
– नया मार्ग: रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा
14088 जैसलमेर-दिल्ली एक्सप्रेस – 01 से 27 अगस्त तक
– नया मार्ग: फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी
22452 चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
– यात्रा तिथियाँ: 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27 अगस्त
– नया मार्ग: रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा
⛔ अटेली स्टेशन पर ठहराव नहीं करेंगी ये ट्रेनें
दोहरीकरण कार्य के दौरान अटेली स्टेशन पर अस्थायी रूप से दो प्रमुख रेलगाड़ियाँ ठहरेंगी नहीं:
20473 दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस – 22 से 27 अगस्त
20474 उदयपुर सिटी–दिल्ली सराय एक्सप्रेस – 21 से 26 अगस्त
रेल दोहरीकरण कार्य के चलते अगस्त में कई ट्रेनें रद्द, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी का अटाली स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव

Advertisements
