24 News Update उदयपुर। भारत सरकार के तत्वावधान में फिट इंडिया मिशन के तहत 29 अगस्त से 31 अगस्त तक देशभर में खेल और फिटनेस गतिविधियों के साथ राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को महाराणा प्रताप खेलगांव में सुबह 7 बजे योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं, शाम के सत्र में शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, स्केटिंग, तैराकी, लॉन टेनिस, तीरंदाजी, क्रिकेट तथा खेलो इंडिया सेंटर पर जूडो की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन खेल प्रतियोगिताओं में कुल 300 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार 31 अगस्त की सुबह 7 बजे मोती मंगरी से टायगोर पैलेस तक साइक्लोथोन और मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में युवा एवं खेल मामलात, उद्योग, कौशल एवं सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और युवा एवं खेल विभाग के शासन सचिव नीरज के. पवन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
जिला कलक्टर ने उदयपुर के सभी साइकिल प्रेमियों, एथलीटों और धावकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन को नोडल अधिकारी तथा जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस आयोजन में शहर के सभी राजकीय विभागों, निजी संस्थानों, विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ उदयपुर मार्बल एसोसिएशन, लेकट्रिप साइकिल टूर्स, मेवाड़ टूरिज्म क्लब, होटल एसोसिएशन, विभिन्न जिला खेल संघों एवं सामाजिक संगठनों का भी सहयोग रहेगा।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर योगा एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, 31 अगस्त को साइक्लोथोन व मैराथन

Advertisements
