Site icon 24 News Update

बाघेरी का नाका सवा तीन फीट पर, राजसमंद झील का जलस्तर 24.10 फीट; गोमती नदी 2 फीट पर बह रही

Advertisements

24 News update

राजसमंद। जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। गढ़बोर और कुंभलगढ़ क्षेत्र में 49 मिमी बारिश दर्ज होने के बाद बनास नदी के उद्गम स्थल वेरो का मठ से पानी का तेज बहाव शुरू हुआ। इससे बाघेरी का नाका बांध का ओवरफ्लो सवा तीन फीट तक पहुंच गया।

पुलिया तक पहुंचा पानी, आवागमन जारी

शनिवार दोपहर तक बाघेरी नाका का ओवरफ्लो 2 फीट था, जो एक घंटे में बढ़कर सवा तीन फीट हो गया। पानी बाघेरी पुलिया तक पहुंच गया, हालांकि फतेहपुर से बाघेरी गांव को जोड़ने वाली पुलिया पर फिलहाल आवागमन जारी है।

नंद समंद बांध के गेट खोले

बनास नदी में बढ़ते बहाव को देखते हुए नंद समंद बांध के चार गेट चार-चार फीट के गेज पर खोल दिए गए हैं, जिससे पानी रेलमगरा की ओर छोड़ा जा रहा है।

82 मिमी बारिश, गोमती नदी उफान पर

गढ़बोर क्षेत्र में दिनभर में 82 मिमी बारिश दर्ज हुई। गोमती नदी 2 फीट के गेज पर बह रही है। बारिश से राजसमंद झील का जलस्तर बढ़कर 24.10 फीट हो गया, जबकि सुबह यह 23.20 फीट था।

Exit mobile version