24 News update, भीलवाड़ा। भीलवाड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 60.520 किलोग्राम डोडा-चूरा जब्त किया है। हैरान करने वाली बात यह है कि तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपनी कार पर “सरपंच दूदू” लिखी नंबर प्लेट लगा रखी थी।
कैसे हुआ खुलासा?
- सवाईपुर चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्हाइट क्रेटा कार पर शक जताया, जिस पर सरपंच की नकली प्लेट लगी थी।
- पुलिस के पीछा करने पर आरोपियों ने कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिससे आगे का टायर फट गया।
- टायर फटने के बावजूद ड्राइवर ने 5 किलोमीटर तक कार दौड़ाई, लेकिन अंततः पुलिस ने एक आरोपी को दामोदर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
कार से मिला भारी मात्रा में डोडा-चूरा
- तलाशी में कार से तीन कट्टों में 60.520 किलोग्राम डोडा-चूरा बरामद हुआ।
- पुलिस ने कार और मादक पदार्थ जब्त कर लिए तथा NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस की जांच जारी
- फरार आरोपी की तलाश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
- पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है कि यह मादक पदार्थ कहां से आया था और किसे सप्लाई किया जाना था।
पुलिस की चेतावनी: “छुपकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।” इस मामले में बड़लियास थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों ने छद्म रूप से सरपंच की पहचान का इस्तेमाल किया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनकी चाल को नाकाम कर दिया। अब जांच टीम इस गिरोह के बड़े नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.