Site icon 24 News Update

ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 2759 पदों पर आगे बढ़े चयनित अभ्यर्थी

Advertisements

24 News Update उदयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड की ओर से 2759 पदों के लिए हुई इस भर्ती परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने नाम और रोल नंबर के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि पूरी चयन प्रक्रिया पारदर्शी और मेरिट आधारित रही है।
ड्राइवर भर्ती परीक्षा 23 नवबर 2025 को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के लिए 1 लाख 48 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से करीब 60 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट तैयार कर योग्य अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। अब चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन और अन्य औपचारिक प्रक्रियाओं के लिए बुलाया जाएगा। डॉक्यूमेंट सही पाए जाने पर फाइनल मेरिट के आधार पर विभाग को चयनित अभ्यर्थियों की सूची भेजी जाएगी।
बोर्ड की ओर से जारी कटऑफ के अनुसार जनरल कैटेगरी में 144.15, एससी में 104.27, एसटी में 107.12, ईडब्ल्यूएस में 124.81, ओबीसी में 136.18 और एमबीसी वर्ग में 132.76 अंक तय किए गए हैं। अभ्यर्थी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, होमपेज पर “Candidates Corner” में जाकर Results पर क्लिक करें। इसके बाद Driver Recruitment Result 2025 लिंक खोलें, जहां मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। इसमें अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर चेक कर भविष्य के लिए पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

Exit mobile version