Site icon 24 News Update

जीएनएम व संगणक भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया

Advertisements

24 न्यूज अपडेट जयपुर. कर्मचारी चयन बोर्ड ने GNM और संगणक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों के साथ ही भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट भी जारी की है। जिसे भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 3 फरवरी 2024 को 2338 पदों के लिए GNM भर्ती परीक्षा हुई थी। इनमें 2118 गैर अनुसूचित और 220 अनुसूचित क्षेत्र के पद शामिल थे। इसमें प्रदेशभर के 71 हजार 470 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
3 मार्च 2024 को 625 पदों के लिए संगणक भर्ती परीक्षा हुई थी। इनमें 551 गैर अनुसूचित और 74 अनुसूचित क्षेत्र के पद शामिल थे। इसमें शामिल होने के लिए एक लाख 80 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

Exit mobile version