24 News Update Udaipur. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी विभाग की सहायक आचार्य डॉ शिल्पा लोढा को मध्य प्रदेश के डॉ हरि सिंह गौड़ विश्वविद्यालय, सागर द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार प्राप्त हुआ है। मोहनलाल सुखड़िया विश्वविद्यालय के लेखांकन एवं व्यासायिक सांख्यिकी विभाग विभागाध्यक्ष प्रो. शूरवीरसिंह भाणावत ने बताया कि विभाग नए नए अवधारणाओं पर अनुसंधान करने के लिए प्रोत्साहित करता रहता है उसी क्रम में डॉ शिल्पा लोढ़ा ने अपना शोध ‘कलर अकाउंटिंग ए न्यू अप्रोच फॉर टीचिंग अकाउंटिंग’ पर लिखा था। जहां लेखांकन आज नए-नए आयाम छू रहा है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन अकाउंटिंग, बिग डाटा आदि पर निरंतर शोध जारी है, वही कलर अकाउंटिंग एक नई विधा है जिसमें नए प्रशिक्षकों को लेखांकन के मूलभूत विचार तथा विभिन्न वित्तीय विवरण भिन्न-भिन्न रंगों और चित्रों के माध्यम से आसानी से समझाये जा सकते हैं। इस आलेख में यह बताया गया कि कलर अकाउंटिंग एक नवाचारी शिक्षण पद्धति है, जो लेखांकन की जटिल अवधारणाओं को रंगों और विज़ुअल टूल्स के माध्यम से सरल और रोचक बनाती है। इसमें बैलेंस शीट और इनकम स्टेटमेंट को रंगों के माध्यम से दिखाया जाता है, जिससे छात्रों को वित्तीय लेन-देन की समझ जल्दी और स्पष्ट रूप से होती है। यह तरीका विशेष रूप से उन छात्रों के लिए उपयोगी है जो परंपरागत अकाउंटिंग से घबराते हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.