24 News Update उदयपुर. उदयपुर के विश्वविख्यात स्वर्ण शिल्पी एवं 100 से अधिक विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉ. इक़बाल सक्का ने एक बार फिर अपनी कला से मानवता और संवेदनशीलता का उदाहरण पेश किया है। हाल ही में उदयपुर-अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों सहित अन्य मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से डॉ. सक्का ने स्वर्ण से बना विश्व का सबसे छोटा बोइंग 787 विमान तैयार किया है।
इस विमान की खास बात यह है कि इसकी लंबाई मात्र 2 मिलीमीटर है और इसे केवल लेंस की मदद से ही देखा जा सकता है। इसका वजन 100 मिलीग्राम है, और इसे तैयार करने में डॉ. सक्का को तीन दिन का समय लगा। यह अनूठा मॉडल उन्होंने 24 कैरेट शुद्ध सोने से बनाया है।
डॉ. सक्का ने इस स्वर्ण विमान को नीलाम करने के लिए भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने अनुरोध किया है कि इस विमान की नीलामी की जाए और उससे प्राप्त राशि से विमान हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के नाम से एक-एक पेड़ लगाया जाए, ताकि यह न सिर्फ एक श्रद्धांजलि हो, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सार्थक पहल बन सके।
इस पहल के माध्यम से डॉ. सक्का ने यह संदेश दिया है कि कला का उपयोग संवेदना, श्रद्धा और समाजहित के कार्यों में कैसे किया जा सकता है। उनका यह स्वर्ण विमान न केवल तकनीकी कौशल का प्रतीक है, बल्कि यह भावनात्मक जुड़ाव और सामाजिक जिम्मेदारी की मिसाल भी है।

