Site icon 24 News Update

उदयपुर के डॉ. भूपेंद्र आर्य ने दूसरी पीएचडी करके रचा इतिहास

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय डॉ. भूपेंद्र आर्य ने अपनी दूसरी पीएचडी उपाधि प्राप्त करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली हैl डॉ. भूपेंद्र आर्य ने प्रो. सुरेन्द्र कुमार कटारिया के निर्देशन में राजस्थान में उच्च शिक्षा में कार्य निष्पादन “मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय,उदयपुर और राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय,उदयपुर के तुलनात्मक और प्रशासनिक अध्ययन विषय पर अपना शोध कार्य पूरा किया है, और इस उपलब्धि के साथ ही मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय से दो पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले एक मात्र शोधार्थी होने का गौरव भी हासिल कर लिया है, इससे पहले डॉ. भूपेंद्र आर्य राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं, और अब लोक प्रशासन विषय में दूसरी पीएचडी की उपाधि प्राप्त करके डॉ. भूपेंद्र आर्य ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है क्योंकि
इससे पहले भुपेन्द्र 6 अलग-अलग विषयों में राष्ट्रीय स्तर की कठिन परीक्षा यूजीसी नेट और राजनीति विज्ञान और लोक प्रशासन विषय में UGC-JRF की पात्रता हासिल कर चुके है l
डॉ. भूपेंद्र आर्य ने राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, शिक्षा शास्त्र, ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटीज, इंटरनेशनल एरिया स्टडीज़ और इतिहास सहित कुल 6 विषयों में यूजीसी नेट की परीक्षा पास कर चुके है, इसके साथ ही डॉ. भुपेन्द्र अब तक 2 विषयों में ग्रेजुएट, 5 विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट, 2 विषयों में पीएचडी 2 विषयों में पी.जी. डिप्लोमा, 4 विषयों में डिप्लोमा/प्रमाणपत्र सहित कुल 15 उपाधियां हासिल कर चुके है l राष्ट्रीय स्तर के रिकॉर्ड की बात करे तो भारत में लगभग 20 व्यक्ति ही ऐसे है जो कि दो विषय में पीएचडी और चार से अधिक विषयों में स्नातकोत्तर की उपाधि और यूजीसी नेट परीक्षा प्राप्त कर चुके हैंl डॉ. भूपेंद्र आर्य एक अच्छे विद्यार्थी/शोधार्थी होने के साथ ही एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे है विभिन्न अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में सुखाड़िया विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं l
डॉ. भूपेंद्र आर्य C सर्टिफिकेट के साथ NCC ने सीनियर अंडर ऑफिसर भी रहे चुके है और अंतर महाविद्यालय हैंडबाल प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से सम्मानित हो चुके है तथा सॉफ्टबॉल, बास्केटबॉल, क्रोस – कन्ट्री, एथेलेटिक्स और हॉकी खेल स्पर्धाओं में की अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में विभिन्न पदक जीत चुके हैं l
डॉ भूपेंद्र मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की UGC/MLSU स्टूडेंट ग्रीवेंस रेअड्रेसेअल कमिटी के विशेष आमंत्रिक सदस्य और विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में चयनकर्ता भी रह चुके है l

Exit mobile version