Site icon 24 News Update

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह बुधवार को, राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बागड़े मुख्य अतिथि, 90 शोधार्थियों को मिलेगी पीएचडी उपाधि

Advertisements

24 News Update उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर स्थित महाराणा प्रताप खेल मैदान में गरिमामय वातावरण में आयोजित किया जाएगा। समारोह दोपहर 12:15 बजे प्रारंभ होगा। इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ किशनराव बागड़े मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान करेंगे।
दीक्षांत समारोह को लेकर सोमवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण तैयारी बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन की रूपरेखा, व्यवस्थाओं और प्रोटोकॉल को अंतिम रूप दिया गया।

राज्यपाल करेंगे विद्यार्थियों को सम्मानित
प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह में पूर्व कुलपति एवं राज्यपाल राजस्थान के उच्च शिक्षा सलाहकार प्रो. कैलाश सोडाणी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, ताकि कार्यक्रम सुचारु, गरिमामय और समयबद्ध रूप से संपन्न हो सके।

सात हजार से अधिक अतिथियों की उपस्थिति
विश्वविद्यालय के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने बताया कि दीक्षांत समारोह में विद्या प्रचारिणी सभा के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, शिक्षक, विद्यार्थी एवं शहर के गणमान्य नागरिकों सहित सात हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति रहने की संभावना है। समारोह के लिए विशाल और सुव्यवस्थित पांडाल तैयार किया गया है, जिसमें सुरक्षा, बैठक व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।

90 पीएचडी, 47 गोल्ड मेडल और 2025 डिग्री अवार्ड
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. एन.एन. सिंह ने जानकारी दी कि दीक्षांत समारोह में
90 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि, 47 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, तथा 2025 विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि समारोह से एक दिन पूर्व मंगलवार शाम 4 बजे अकादमिक प्रक्रिया की रिहर्सल आयोजित की जाएगी, जिससे सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा सके।
बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद
तैयारी बैठक में संयुक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह ताणा, वित्त मंत्री शक्ति सिंह कारोही, कार्य समिति सदस्य डॉ. युवराज सिंह राठौड़, अध्यक्ष प्रो. चेतन सिंह, अधिष्ठाता प्रो. रेणु राठौड़, प्रो. प्रेम सिंह रावलोत सहित संस्थान के समस्त डीन एवं डायरेक्टर उपस्थित रहे।

Exit mobile version