Advertisements
24 News Update Udaipur. सुगम रेल संचालन हेतु वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – बाँदा रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित/रेगूलेट रहेगी
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मण्डल पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – बाँदा रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के अन्तर्गत बरूआ सागर-निवाडी-टेहरका स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है।
इस कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 19666, उदयपुर सिटी- खजुराहो रेलसेवा जो दिनांक 12.06.25 को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -न्यू ललितपुर-टीकमगढ होकर संचालित होगी। तथा परिवर्तित मार्ग के कारण यह रेलसेवा सिंहपुर डुमरा, महोबा, कुलपहाड, हरपालपुर, मऊरानीपुर ,निवाडी व ओरछा स्टेशनों पर ठहराव नही करेगी।
- गाडी संख्या 19665, खजुराहो – उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 13.06.25 को खजुराहो से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग टीकमगढ -न्यू ललितपुर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर संचालित होगी। तथा परिवर्तित मार्ग के कारण यह रेलसेवा ओरछा , निवाडी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड, महोबा व सिंहपुर डुमरा स्टेशनों पर ठहराव नही करेगी।
रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से) - गाडी संख्या 19665, खजुराहो -उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 10.06.25 से 12.06.25 तक खजुराहो से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा हरपालपुर – टेहरका के मध्य 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।

