Site icon 24 News Update

राजस्थान में घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हुआ: जयपुर में अब 856.50 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, नई दरें कल से लागू

Advertisements

24 News update jaipur

राजस्थान में आमजन को एक बार फिर से महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। नई दरें 8 अप्रैल से लागू होंगी।

राजधानी जयपुर में घरेलू सिलेंडर अब 856.50 रुपए में मिलेगा, जबकि अभी तक इसकी कीमत 806.50 रुपए थी।

सरकार ने इससे पहले 8 मार्च 2024 को महिला दिवस के अवसर पर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए घटाए थे। उस समय जयपुर में सिलेंडर की कीमत 906.50 रुपए से घटाकर 806.50 रुपए कर दी गई थी।


🔺 राजस्थान के प्रमुख शहरों में नई गैस दरें (घरेलू LPG)

शहरपुरानी कीमत (₹)नई कीमत (₹)
जयपुर806.50856.50
जोधपुरलगभग 807.00लगभग 857.00
कोटालगभग 805.00लगभग 855.00
उदयपुरलगभग 808.00लगभग 858.00
बीकानेरलगभग 804.50लगभग 854.50
अजमेरलगभग 805.50लगभग 855.50

(नोट: उपरोक्त कीमतें परिवहन शुल्क के आधार पर थोड़ी ऊपर-नीचे हो सकती हैं)


🔻 कॉमर्शियल सिलेंडर हुए थे सस्ते

इससे पहले 1 अप्रैल को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ₹44.50 तक की कटौती की थी।

Exit mobile version