Site icon 24 News Update

सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए घटाए : दिल्ली में ₹803 का मिलेगा, PM मोदी बोले करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ कम किया

Advertisements

24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
नई दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर 14.2 किलोग्रामद्ध के दाम 100 रुपए कम करने का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद अब दिल्ली में कीमत 903 से घटकर 803 रुपएए भोपाल में 808.50 रुपएए जयपुर में 806ण्50 रुपए और पटना में 901 रुपए हो गई है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ग् पर लिखाए श्इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगाए जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।श् इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर 14.2 किलोग्रामद्ध के दामों में 200 रुपए की कटौती की थी। तब दिल्ली में कीमत 1103 रुपए से घटकर 903 रुपएए भोपाल में 908ए जयपुर में 906 रुपए हो गई थी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर च्ड मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। देश के 33 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत स्च्ळ सिलेंडर पर दी जाने वाली 300 रुपए की सब्सिडी को बीते दिन 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। 7 मार्च को कैबिनेट मीटिंग में ये फैसला लिया गया। केंद्रीय मंत्री ने बताया था कि इस योजना का लाभ 10 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा। सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या में भी इजाफा किया गया है। पहले 10 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती थीए अब इसे बढ़ाकर 12 कर दिया गया है।

Exit mobile version