24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। श्रावण मास के पवित्र पर्व पर नगर के बांसवाडा मार्ग गमलेश्वर तालाब के सामने स्थित गमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में यजमान शिव भक्त मंडल पदाधिकारी सदस्यो तत्वाधान में शनिवार शाम को मानस मंडल सेवा संस्थान की ओर से 747 वा संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में यजमान शिव भक्त मंडल के सदस्यो ने भगवान रामजी व हनुमान जी का तिलक व माल्यार्पण द्वारा पूजन किया। मंडल के सदस्य जितेन्द्र सुथार ने गणपति व सरस्वती वंदना व जगदीश सुथार टीम ने हनुमान जी का आव्हान किया। कार्यक्रम दौरान कारगिल विजय दिवस के 26 वर्ष पूर्ण होने पर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी साथ ही झालावाड़ के पिपलोदी गांव में सरकारी स्कूल में हुए 10 बच्चों के हादसे में हुए मौत से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने व उनके परिवार को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति मिले उसके लिए उपस्थित सभी भक्तों ने एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी व घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की एवं राष्ट्रदेवो भवः की भावना से उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा राष्ट्रगान किया। मंडल के जगदीश सुथार,राहुल भगत टीम ने सुंदरकांड पाठ की चौपाइयों का संगीतमय भजनों के स्वर पर गायन किया। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष पूर्व पार्षद किशोर भावसार,चेतन गोगरोत,जुगल किशोर सोनी,प्रीतम पंचाल,नकुल गोगरोत,सुरेशचन्द्र भटृ सहित कलाकारो ने शिवजी ने सुमिरै देव तमाम विष पीवे ने आपे अमृतदान….., मेरा भोला भंडारी करता नंदी की सवारी…. ,मारा घट मा विराजता श्रीनाथ जी ….., वो लाल लंगोटे वाला अंजनी का लाला …….. ,मारो बेड़ों लगा दी जो पार बजरंगबाला जी ……… सहित एक से बढक़र एक भजन प्रस्तुत करने के साथ डैनी के द्वारा ऑर्गन की मधुर स्वर लहरियों व रुद्र नीरज के ढोलक की थाप पर उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। विभिन्न वाद्ययंत्रो पर प्रांशु भट्ट,सचिन रावल,अशोक वैष्णव,भूमित सुथार,रजत सुथार,ललित मिस्त्री ने संगत दी। अन्त में नरेश भट्ट शिवलहरी,प्रीतम पंचाल ने हनुमान चालीसा का पाठ व शिव भक्त मंडल के सदस्यो ने भगवान की आरती उतार कर प्रसाद वितरित किया गया । इस अवसर पर डायालाल पाटीदार,हिमांशु सेवक, चिराग मोची,संजय तेली, मुकेश बलाई,भावेन भाटिया, ओमप्रकाश सुथार,जय माली,नैतिक कलाल सहित आस-पास से शिव भक्त उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.