चित्तौड़गढ़। दीपावली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब भदेसर उपखंड के आवरी माता गांव में पटाखा जलाने के दौरान एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा मंगलवार देर रात हुआ, जब 30 वर्षीय वैभव पुत्र तेजपाल साहू अपने घर के बाहर पटाखे जला रहा था।
नहीं फूटा पटाखा, दोबारा जलाने की कोशिश में हुआ धमाका
त्योहार के उत्साह में वैभव ने एक बम जलाया, लेकिन कुछ देर इंतजार के बाद भी जब वह नहीं फटा तो वह दोबारा उसे जलाने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान उसने गलती से पटाखा हाथ में उठा लिया और जैसे ही उसने उसे दोबारा आग लगाने की कोशिश की, वह तेज धमाके के साथ फट गया।
धमाके में वैभव का चेहरा बुरी तरह झुलस गया और उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया। उसके चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे संभाला।
गांववालों ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल
गंभीर रूप से घायल वैभव को ग्रामीणों ने तत्काल भदेसर हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया।
देर रात एम्बुलेंस से वैभव को जिला हॉस्पिटल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उसके चेहरे और आंखों के पास गहरी चोटें आई हैं।
त्योहार की रात बनी अफरा-तफरी
दीपावली पूजा के बाद गांव में लोग अपने घरों और दुकानों के बाहर आतिशबाजी कर रहे थे। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने कहा कि पटाखों की असावधानी से हर साल ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनसे सबक लेना जरूरी है।

