24 News Update भीलवाडा. भीलवाडा ज़िले में ज़िला क्रोस कंट्री दिनांक 17 दिसम्बर 2025 को भीलवाड़ा दिनांक 15 दिसम्बर जिला एथलेटिक्स संघ भीलवाड़ा के संयोजक अनुराग आचार्य ने बताया कि जिला एथलेटिक्स संघ भीलवाड़ा के तत्वावधान में जिला स्तरीय क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता 2025 दिनांक 17 दिसम्बर 25को प्रातः 9बजे से पोलो टेक्निक कालेज तिलकनगर भीलवाड़ा के बाहर से आयोजित किया जायेगा । यह प्रतियोगिता चार आयु वर्ग में होगी सीनियर पुरुष व महिला वर्ग में 10km दौड़,20 वर्ष आयु वर्ग में बालक 8km बालिका 6km 18 वर्ष आयु वर्ग में बालक 6km बालिका 4km 16आयु वर्ग में बालक व बालिका 2km दौड़ की प्रतियोगिता आयोजित होगी जिला एथलेटिक्स संघ के प्रतियोगिता प्रभारी धर्मपाल यादव ने बताया कि 20 वर्ष आयु वर्ग बालक बालिका का जन्म 24जनवरी 2006 से 23 जनवरी 2008,18 वर्ष आयु वर्ग में 24जनवरी 2008से 23 जनवरी 2010 तक एवं 16 वर्ष आयु वर्ग में 24जनवरी 2010 से 23 जनवरी 2012 की अवधि में जन्म होना चाहिए तथा प्रतिभागि भीलवाड़ा जिले का निवासी होना चाहिए एथलीट को आधार कार्ड,जन्म प्रमाणपत्र या जन्म अंकित मार्कशीट लाना होगा ज़िला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष,संजय पेडिवाल , सचिव लाजपतराय आचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में चयनित एथलीट दिनांक 30 व 31 दिसम्बर 2025को राजस्थान एथलेटिक्स संघ द्वारा अलवर में आयोजित राज्य स्तरीय क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता 2025 में भाग लेंगे।
जिला एथलेटिक्स संघ भीलवाड़ा के तत्वावधान में जिला स्तरीय क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता 17 दिसम्बर 2025 को आयोजित होगी

Advertisements
