24 News Update राजसमंद। विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य भवन में परिवार कल्याण कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों में जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं, चिकित्सा अधिकारीयों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनीयों को सीईओ जिला परिषद् बृजमोहन बैरवा एवं सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथी बृजमोहन बैरवा ने इस अवसर पर कहा की सीमित परिवार की अवधारणा एवं वृक्षारोपण के संदेश को लेकर हमे गांव – ढांणी तक जाना है तथा लोगो को सीमित प्राकृतिक संसाधनो के विवेकपूर्ण उपभोग एवं संरक्षण को लेकर जागरूकता पैदा करने के साथ – साथ स्वयं भी इसमें सहभागिता करनी है। उन्होंने समारोह में पुरस्कृत सभी संस्थानो के जनप्रतिनिधियों, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगिनीयों को बधाई देते हुए स्वयं को लगातार प्रेरीत रखते हुए नवीन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये कार्य करें।
इससे पूर्व सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की गतिविधियों की जानकारी देते हुए विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष में विभाग द्वार संचालित मोबिलाईजेशन पखवाड़े तक समन्न की गई गतिविधियां एवं जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर एवं उपरणा ओढा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में पंचायत समिति खमनोर व देवगढ़, ग्राम पंचायत जिलोला, कालेसरिया, मंडियाना, फतेहपुर, ओड़ा, सुन्दरचा, खिमाखेड़ा, कोयल, कांकरोद, रामपुर, सालोर, मानावतो का गुड़ा, सीएचसी छापली को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं वरिष्ठ सर्जन डॉ भुपेश परतानी को परिवार कल्याण कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य सम्पादन के लिये सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कार्यक्रम में श्रेष्ठ उपलब्धी हांसिल करने के लिये राजसमंद ब्लॉक से स्वास्थ्य कार्यकर्ता केसर प्रजापत, लता आमेटा, ओमना केवी, मिनीता पंवार, सरीता श्रीमाली, ललिता जाटव, खमनोर से स्वास्थ्य कार्यकर्ता सरीता, ज्योति श्रीमाली, डाली रेगर, सरोज चौधरी, हेमलता पंवार, बीनाएन गोपालन, सुनिता मीणा, उषा श्रीमाली, कुम्भलगढ़ ब्लॉक से जशोदा सोनी, देलवाड़ा से गुड्डी मेघवाल, आमेट से सीता लोहार, आशा सहयोगिनी में संजीदा, निर्मला गमेती, ललिता जाटव, ज्योति श्रीमाली, चंदा कंवर, कुन्ता माली, भावना पुरोहित, मंजु कंवर, दुर्गा, लीला, नर्बला, सीता तेली, ममता सीकलीगर को सम्मानित किया गया। आशा सुशीलादेवी को विवाह पश्चात प्रथम संतान पर 2 साल का अंतराल हेतु 44 दम्पत्तियो को प्रेरीत किया, द्वितीय संतान पर 3 साल का अंतराल हेतु 18 दम्पत्तियों को प्रेरीत किया करने पर रानी गोस्वामी व इन्जेक्टेबल अंतरा की 51 डोजेस लगाये जाने पर सुमित्रा जोशी को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सर्जन डॉ भुपेश परतानी ने पुरूष नसबंदी को लेकर आवश्यक जानकारी दी। सीएमएचओ ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं आशाओं से परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषो की सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया।
आभार डीप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ राजकुमार खोलिया ने किया। इस अवसर पर आईपास फाउन्डेशन के विकल्प प्रोजेक्ट से प्रतिनिधी उर्मिला दास, सम्बन्धित पंचायत समितियों व ग्राम पंचायतो से प्रधान व सरपंच के साथ ही खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा उपस्थित थी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.