Site icon 24 News Update

जिला शिक्षा अधिकारी ने ली शिक्षको की बैठक

Advertisements

24 news Update Udaipur. जिले के लॉर्ड कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित होने वाली 69 वि राज्य स्तरीय 14 वर्ष छात्र छात्रा फुटबॉल प्रतियोगिता के सभल आयोजन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक भीलवाड़ा रामेश्वर कुमार बाल्दी ने सभी शिक्षक शारीरिक शिक्षक व्याख्याता प्रधानाचार्य की बैठक ली बैठक में प्रतियोगिता के सभल आयोजन हेतु आवास सुविधा मैदान, प्रतियोगिता कंट्रोल रूम, मेडिकल सुविधा,प्रसादन सुविधा, बालिका सुरक्षा समिति, खेल प्रमाण पत्र समिति, आदि को लेके समितियों का गठन कर उसमें कार्य करने वाले सभी कार्मिकों को उचित दिशा निर्देश देते हुए उन्हें तलब किया गया कि जिले के इस कार्यकम को सभी की महनत लगन आत्मविश्वास ओर ज्ञान से सुव्यवस्थित तरीके से संपादित करे और पूरे राजस्थान में जिले की छवि अच्छी बने ओर बहार से आने वाले खिलाड़ी ओर टीम प्रभारी को अच्छी ओर सुगम सुविधा मिले अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में आने वाले विवादों या विरोधों को तुरंत प्रभाव से निस्तारण करने हेतु एक निष्पादन समिति का गठन करे जिससे प्रतियोगिता में ओर पारदर्शिता बनी रहे वहीं प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक कैलाश चंद्र खटीक ने सभी शारीरिक शिक्षक को मैदान निर्माण ओर मैदान संबंधी दिशा निर्देश दिए कार्य कर्म में दिनेश सोमानी राजेंद्र काबरा दुर्गेश जोशी शिवराम खटीक तथा स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र सिंह आदि मौजूद थे

Exit mobile version