Site icon 24 News Update

दिशिका अहारी महावीर पर निंबध में प्रथम, 10 हजार का चेक व ट्रॉफी से किया सम्मानित

Advertisements

24 न्यज अपडेट. उदयपुर। समग्र राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्यात्म परिवार, सूरत की ओर से भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में महावीर स्वामी का जीवन और उनके उपदेश विषय पर कक्षा 6 से 12 वर्ग के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राचार्य विलियम डिसूजा ने बताया कि इस निबंध स्पर्धा में विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा सुश्री दिशिका अहारी ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिशिका को हिंडौन सिटी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की अध्यक्षता में ट्रॉफी , प्रशस्ति पत्र व 10,000 रुपए का चेक पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। छात्रा को उसकी अद्भुत उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई व माता-पिता शिक्षकों को बधाई स्कूल परिवार की ओर से दी गई है।

Exit mobile version