24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। सोमवार को उदयपुर के सुखाडिया सर्कल स्थित स्काई मरीना में नवगठित मंच “मोंटाज“ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मंच के संस्थापक डॉ. परितोष चंद्र दुगड़ ने मंच के उद्देश्यों, कार्य प्रणाली और दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मंच का मुख्य उद्देश्य समाज में रचनात्मकता का वातावरण निर्मित करना और आलोचनात्मक चिंतन व विभिन्न कलाओं को प्रोत्साहित करना है। बैठक के दौरान सुप्रसिद्ध रंगकर्मी विलास जानवे और मनीष शर्मा ने रविंद्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध कविता ’सिंधुपरे’ का रंगमंचीय शैली में वाचन किया। इसके साथ ही रेणु देवपुरा और विनोद रंगवानी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर डॉ. कुंदन माली, डॉ. रघुनाथ शर्मा, एच.एल. कुणावत, डॉ. कमल नाहर, रमेश गर्ग, डॉ. जय श्री सिंह, संदीप पालीवाल, किरण जानवे, जयेश सिकलीगर, मंजू दूगड़ और हिमांजय जैसे प्रमुख व्यक्तित्व भी उपस्थित थे। बैठक का समापन संयोजक बिंदु गुप्ता और ललित गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए किया गया। डॉ. परितोष चंद्र दुगड़, संस्थापक ने यह जानकारी दी।
“मोंटाज“ मंच की बैठक में रचनात्मकता और आलोचनात्मक चिंतन पर चर्चा

Advertisements
