24 News update उदयपुर।
उदयपुर जिले के मेनार गांव में एक परिवार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में खेरोदा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह हमला 26 मई की रात लगभग 1 बजे हुआ था, जब पीड़ित प्रभु लाल मेघवाल अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे।
घटना के संबंध में प्रभु लाल पुत्र उकार मेघवाल (उम्र 55 वर्ष), निवासी मेनार, थाना खेरोदा ने रिपोर्ट दी थी कि चार अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आए और आते ही उन पर व उनके परिवार पर लाठियों से हमला कर दिया। हमले में प्रभु लाल के दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं और सिर पर गंभीर चोटें आईं। उनकी पत्नी प्रेमी बाई के सिर पर लाठी का जोरदार वार किया गया जिससे खून बहने लगा और गहरी चोटें आईं। वहीं उनकी पुत्री कंचन को भी सिर पर गंभीर चोट पहुंची।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और वल्लभनगर वृताधिकारी राजेन्द्र सिंह के सुपरविजन में खेरोदा थानाधिकारी सुरेश विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने आसूचना संकलन और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर मामले का खुलासा किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
- रामलाल उर्फ गणपत लाल, पुत्र भगवान, निवासी गोकुल जी का खेड़ा, थाना भीण्डर, जिला उदयपुर
- चान्दु, पुत्र मागु, निवासी छिपाखेड़ा, थाना मंगलवाड़, जिला चित्तौड़गढ़
- भगवती लाल, पुत्र बाबरू, निवासी छिपाखेड़ा, थाना मंगलवाड़, जिला चित्तौड़गढ़
पुलिस के अनुसार, इन तीनों ने सोनिक, पुत्र प्रभु, निवासी छिपाखेड़ा (थाना मंगलवाड़) के साथ मिलकर आपसी रंजिश के चलते प्रभुलाल और उनके परिवार पर ताबड़तोड़ हमला किया।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
- सुरेश विश्नोई, थानाधिकारी, खेरोदा (टीम प्रभारी)
- महेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल नं. 1448 (विशेष भूमिका)
- सुनील, हेड कांस्टेबल नं. 2471
- रामनिवास, कांस्टेबल नं. 1155
- दिनेश, कांस्टेबल नं. 3219
- लोकेश रायकवाल, कांस्टेबल नं. 2252, साइबर सेल
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि वारदात से जुड़ी और जानकारियां जुटाई जा सकें।

