Site icon 24 News Update

कोटा में ₹1.04 करोड़ की साइबर ठगी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर दिया था धोखा, बाकी साथियों की तलाश जारी

24 News Update जयपुर । कोटा शहर की साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ₹1 करोड़ 4 लाख की साइबर ठगी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के बैंक खातों में हुए बड़े लेनदेन का खुलासा किया है और ठगी गई राशि का एक हिस्सा भी रिकवर कर लिया है।
जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर नगर निवासी विनोद कुमार जैन ने 6 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनसे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर अलग-अलग बैंक खातों में पैसे डलवाकर ₹1 करोड़ 4 लाख की ठगी की गई है।
इस गंभीर मामले को सुलझाने के लिए साइबर थानाधिकारी विनोद कुमार आरपीएस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बूंदी निवासी महावीर सुखवाल उर्फ डेनी पुत्र घनश्याम (25) निवासी लंका गेट थाना कोतवाली बूंदी को कोटा लैंडमार्क सिटी से डिटेन कर 18 सितम्बर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया गया था।
ठगी का तरीका
जांच में सामने आया कि महावीर सुखवाल अपने दोस्तों के साथ मिलकर साइबर ठगी की गई रकम को अपने खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवाता था। इसके बाद वह इस राशि को अपने परिचितों और रिश्तेदारों के खातों में भी भेज देता था। फिर वह चेक या एटीएम के जरिए पूरी रकम नकद निकाल लेता था। आरोपी इस पैसे का उपयोग ऑनलाइन करेंसी (USDT) खरीदने और लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने में करता था। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले एक महीने में उसके खाते में ₹1 करोड़ 66 लाख का लेनदेन हुआ था, जिसमें से उसने ₹77 लाख नकद निकाले थे।
पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए ₹12 लाख परिवादी को वापस दिलवा दिए हैं और ₹10 लाख को विभिन्न बैंक खातों में होल्ड करवा दिया है। इस तरह कुल ₹22 लाख की राशि की रिकवरी हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 5 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच चल रही है। पुलिस रिमांड पर चल रहे महावीर से अन्य आरोपियों और ठगी गई बाकी रकम के बारे में पूछताछ जारी है।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में इंस्पेक्टर सतीश चंद्र, एसआई सियाराम, हेड कांस्टेबल अर्जुन कुमार कांस्टेबल झाबरमल धर्मेंद्र तंवर जितेंद्र और सुरेश चालक शामिल थे। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल झाबरमल व धर्मेंद्र तंवर की विशेष भूमिका रही।

Exit mobile version