Site icon 24 News Update

जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप निम्बाहेड़ा इकाई के निर्विरोध अध्यक्ष बने ढेलावत

Advertisements

24 News Update निम्बाहेड़ा कविता पारख। जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप इकाई निम्बाहेड़ा की वार्षिक शुभ का आयोजन निवर्तमान अध्यक्ष नितेश सिंघवी की अध्यक्षता में रखी गई, जिसमें नए अध्यक्ष के लिए राजेश ढेलावत के नाम का प्रस्ताव रखा एवं मनोज ढेलावत ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसके साथ ही ग्रुप के सभी सदस्यों की एकमत सहमति से राजेश ढेलावत को ग्रुप का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष नितेश सिंघवी ने माला और ऊपरना पहनाकर नए अध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया तथा ग्रुप के उपस्थित सदस्यों ने बधाइयां दी।
इस दौरान सभा में संस्थापक अध्यक्ष मुकेश ढेलावत, रत्नेश सेठिया, विनोद आंचलिया, अभय नलवाया, आशीष बोडाना, राकेश ढेलावत, प्रदीप मारवाड़ी, सौरभ विरानी, सुनील सिंघवी, नितिन सेठिया, जितेंद्र सिंघवी, दीपक सेठिया, गौतम विरानी, हर्ष छाजेड़, नवीन ढेलावत, दीपक सकरावत, जयंत बोडाना, मनीष नागोरी आदि ने आभार जताया।
ढेलावत ने बताया कि आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के अनुसार ग्रुप का आगामी त्रि दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन पालीताणा (गुजरात) में आयोजित होगा। जिस पर ग्रुप के सभी सदस्यों ने अधिवेशन में भाग लेने हेतु सहमति जताई।
फोटो- 3, अध्यक्ष राजेश ढेलावत।

Exit mobile version