कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा। विश्व नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर जीतो निम्बाहेड़ा द्वारा बुधवार को आदर्श कॉलोनी स्थित श्री जैन दिवाकर भवन में प्रातः 8 बजे से 9.30 बजे तक नवकार महामंत्र के जाप आयोजित किये गये, जिसमें 1200 से अधिक श्रावक-श्राविकाओ ने भाग लिया। जीतो निम्बाहेड़ा के कमलेश ढ़ेलावत ने बताया कि जीतों के अखिल भारतीय कार्यक्रम के अनुसार आज भारत ही नहीं अपितु विश्व के 108 देशों के 6 हजार से अधिक मंदिरों, स्थानक व देरासर में सामूहिक रूप से नवकार मंत्र का जाप एक ही समय में एक साथ किए गए। इस अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस आयोजन के माध्यम में पूरे समय जुड़े रहे।
जीतो निम्बाहेड़ा के विरेश चपलोत, जय सिंगवी, सुरेंद्र मारू, पवन ढ़ेलावत, ललित पारख, विरेश बोड़ाना तथा जीतो महिला विंग की सरोज ढेलावत, सीमा पारख, जया सिंघवी, मंज़ू ढेलावत, मोनिका पारख, अनिता मारू व सपना बोडाना ने जाप में पधारें हुए श्रद्धालुओ की अगुवाई की। आयोजन के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र तथा महिलायें लाल रंग के वस्त्र में दिवाकर पहुँचने लगे।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भगवान महावीर जन्म कल्याणक समिति के संयोजक सुरेंद्र डूंगरवाल, वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ अध्यक्ष विजय मारू, साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष रतनलाल पोरवाल, त्रिस्तृति संघ अध्यक्ष मनीष बाबेल, विजयगच्छ संघ अध्यक्ष अभय बोडाना, तपागच्छ संघ अध्यक्ष दिलीप पामेचा, खतरगच्छ संघ के सुरेंद्र कुमार चौधरी, तेरापंथ समाज अध्यक्ष बाबूलाल सिंघवी, दिगंबर समाज के अध्यक्ष सुशील काला, शांत क्रांत संघ अध्यक्ष जसंवत बोहरा सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, श्रावक, श्राविका, युवक, युवतियां उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आभार कमलेश ढ़ेलावत ने व्यक्त किया तथा मंगलाचरण डॉ. जे.एम. जैन ने दिया। धर्म प्रभावना के वितरण के पश्चात इस सभा का समापन हुआ।

