Site icon 24 News Update

जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में निंबाहेड़ा की टीम चैंपियन

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा. डूंगला में आयोजित जैन प्रीमियर क्रिकेट लीग (रात्रिकालीन) के फाइनल मुकाबले में इलेवन स्टार निम्बाहेड़ा की टीम में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुवे उदयपुर की क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा कर चैंपियन बनने का खिताब हासिल किया।
टीम के कप्तान बबलू मेहता, उप कप्तान नितिन सेठिया, सुमित पोखरना, लविश खमेसरा, प्रियांशु जैन, सुबोध लोढ़ा, भाविक जैन, राहुल नागोरी, दीपक सेठिया, मयंक जैन आदि खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुवे यह जीत अपने नाम करी।
निम्बाहेड़ा टीम के विजेता रहने पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने कहा कि ऐसे सामाजिक आयोजनों से समाज की प्रतिभाओ को निखरने का अवसर मिलता है साथ ही आपसी सौहार्द का वातावरण निर्मित होता है।
स्थानीय समाज के वीरेश चपलोत, मनोज पारख, मनीष ढेलावत, महावीर विराणी, गजेन्द्र नवलखा, संजय सिंघवी, धर्मेंद्र मारु, महावीर सिंघवी, सुशील लोढ़ा, रत्नेश सेठिया, मुकेश ढेलावत, राजेश सांड, नितिन नागौरी, विमल जेतावत, जयंत बोड़ाना, मनीष नागौरी, अर्पित सिंघवी, गौतम चंडालिया, अभिषेक वडारा, वीरेंद्र मारु, मनोज पटवारी, राजेश ढेलावत, राजेश बोड़ाना, आशीष नागौरी, नीलेश खेरोदिया, कमलेश दुग्गड़, विकेश डागा आदि समाजजनों ने हर्ष ज्ञापित करते हुवे टीम को शुभकामनायें प्रेषित की।

Exit mobile version