24 News Update खेरवाड़ा. खेरवाड़ा क्षेत्र के लराठी तालाब में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां तीन सगे भाई-बहनों की डूबने से मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार, मृतक निरमा, खुशबू और कल्पेश — तीनों भाई-बहन रविवार सुबह अपने घर से मवेशियों को ढूंढने के लिए निकले थे। देर शाम तक उनके घर न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। सोमवार सुबह, काम पर जाने वाले ग्रामीणों ने लराठी तालाब में तीन शवों को पानी में तैरते देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत खेरवाड़ा थाना पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को तालाब से बाहर निकाला। शवों को खेरवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। तीनों बच्चों की इस दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।
खेरवाड़ा में हृदयविदारक हादसा: तालाब में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत, गांव में मातम

Advertisements
