
24 News Update निम्बाहेड़ा (कविता पारख)। नगर मे प्रसिद्ध दिगंबर जैन संत प्रखर वक्ता मुनि श्री विनम्र संघ के आगमन पर सकल जैन संघ की अगुवाई मे नगर वासियो ने भावभीनी अगवानी कर मुनि संघ का पलक पावड़े बिछा कर आत्मीय अभिनंदन स्वागत किया। समाज के प्रवक्ता मनोज़ सोनी के अनुसार मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज के संघ का बागीदोरा से जयपुर की और चल रहे विहार के दौरान शनिवार अपराह्न नगर मे आगमन हूआ। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान मे सकल जैन समाज और नगर के प्रबुद्ध जनों द्वारा उनके आगमन पर छोटी सादड़ी रोड स्थित मंडी गेट के पास मुनि संघ का भवभीना आत्मीय स्वागत सत्कार मे नगरवासियो का हुजूम उमड़ पड़ा, मुनियो की चरण वंदना कर श्रद्धांलुओं ने शीश नवा आशीर्वाद प्राप्त किया । जुलुस के रूप मे मुनि वृंदो को मंडी चौराहा से होकर एसडीऍम ऑफिस के पास स्थित महाराणा प्रताप सर्किल से आदर्श कॉलोनी की जैन स्ट्रीट मार्ग से होते हुए श्री शांतिनाथ जिनालय लाया गया। मार्ग मे जगह जगह दिगंबर मुनि विनम्र सागर जी, मुनि श्री निस्वार्थ सागर जी, मुनि श्री निसर्ग सागर जी एवं क्षुल्लक श्री हीरक सागर जी महाराज की श्रद्धांलुओं ने पद प्रक्षालन कर अपनी भक्ति को परिलक्षित किया। विद्या प्रमाण सभा मंडपम मे सायं आयोजित धर्म सभा मे मुनि श्री के सानिध्य गुरु भक्ति और शंका समाधान कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे उपस्थित धर्मवलम्बीयो ने गुरु भक्ति के साथ आरती की और अपनी शंका के निवारण के अंतर्गत प्रश्न पूछ उनके जिज्ञासा का समाधान पाया। गुरु विनम्र सागर जी महाराज ने श्रद्धांलुओं की हर जिज्ञासा का सहजता से धार्मिक विवेचना कर प्रत्यूँत्तर दिया। कार्यकम मे मुनि श्री का नगर मे लम्बे अरसे से कार्यरत साधु संत विहार समिति के विहार सेवकों को आशीर्वाद देकर उनके द्वारा साधु समुदाय को सुरक्षित विहार सेवा के लिए प्रशंसा की। रविवार को समाज के अध्यक्ष अशोक गदिया और महामंत्री वी के जैन की अगुवाई मे मुनि श्री ने सरावगी गली स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के दर्शन कर धार्मिक कार्यक्रम के तहत अभिषेक शांतिधारा विधि पूर्वक मंत्रोच्चार से सम्पन्न कराई तपश्चात् मुनि संघ पुनःआदर्श कॉलोनी स्थित श्री शांति नाथ मंदिर पहुंचा जहाँ पर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की विशिष्ठ पूजा, कलशभिषेक आदि धार्मिक कार्यक्रम हुए जिसमे बड़ी संख्या मे नगर सहित विविध स्थलों के श्रद्धांलुओं ने भाग लेकर धर्म साधना की भावना को व्यक्त किया।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.