Site icon 24 News Update

सांवरा सेठ को भक्त ने चढ़ाए चांदी के बैट, बॉल और स्टंप

Advertisements

चित्तौड़गढ़ | 24 News Update

मेवाड़ के आराध्य श्री सांवलियाजी मंदिर में भक्तों की आस्था लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में प्रतापगढ़ निवासी नरेंद्र गंधर्व ने 162 ग्राम चांदी से बने बैट, बॉल और स्टंप मंदिर में भेंट किए

भक्त ने क्यों चढ़ाया यह अनोखा चढ़ावा?

नरेंद्र गंधर्व का कहना है कि उन्होंने कोई मन्नत नहीं मांगी थी, लेकिन अपनी अटूट श्रद्धा के चलते यह भेंट अर्पित की। मंदिर प्रशासन ने उनका स्वागत उपरणा ओढ़ाकर और प्रसाद भेंट कर किया

कैसे मिली इतनी बड़ी इनामी राशि?

इनामी राशि से क्या किया?

मंदिर में चढ़ाए गए अनोखे चढ़ावे को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं का कहना है कि सांवरा सेठ पर जो सच्ची श्रद्धा रखता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है

Exit mobile version