Advertisements
24 News Update मंडफिया. सांवलिया सेठ मंदिर में बुधवार को एक अनोखी भक्ति भावना देखने को मिली, जब तितरड़ी क्षेत्र के एक श्रद्धालु ने लगभग 500 ग्राम चांदी से निर्मित खूबसूरत भवन मंदिर को भेंट किया। यह अर्पण उनकी वर्षों पुरानी मनोकामना पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया। भक्त ने बताया कि सांवलिया सेठ की कृपा से उनके जीवन में लगातार सुख, समृद्धि और शांति बनी रही है। उन्होंने कहा कि “प्रभु का स्थान मेरे जीवन में सर्वोच्च है।” भक्त ने अपने नाम को गोपनीय रखने का अनुरोध भी किया। शाम को मनोकामना पूर्ण होने पर पूरा परिवार मंदिर पहुंचा और विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद चांदी से तैयार यह भवन सेठ के चरणों में अर्पित किया गया। भवन को पारंपरिक शैली में बारीक नक्काशी और आकर्षक कलात्मकता के साथ विशेष रूप से तैयार किया गया है।

