Site icon 24 News Update

श्री सांवलिया सेठ मंदिर में मध्यप्रदेश के व्यापारी का अनूठा चांदी चढ़ावा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, मंडफिया। चित्तौड़गढ़ के मंडफिया स्थित प्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ मंदिर में मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी निवासी एक व्यापारी ने अपनी आस्था का अनोखा उदाहरण पेश किया। इस भक्त ने 1595 ग्राम चांदी से निर्मित एक डंपर, दो पोकलैन मशीनें और एक चेन भगवान सांवलिया सेठ को अर्पित की। यह चढ़ावा उनकी हाल ही में खरीदी गई नई मशीनों की खुशी में समर्पित किया गया, जो उनके व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण हैं। यह व्यापारी भक्त हर महीने अपने परिवार के साथ श्री सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए मंदिर आता है। उनका दृढ़ विश्वास है कि उनके व्यवसाय की उन्नति में सांवरा सेठ की कृपा का बड़ा योगदान है। अपनी हर नई शुरुआत को भगवान के आशीर्वाद से शुरू करने की परंपरा निभाते हुए, उन्होंने इस बार चांदी से बने डंपर, दो पोकलैन और एक चेन की भेंट दी। खास बात यह है कि यह चढ़ावा किसी मन्नत के लिए नहीं, बल्कि उनकी अटूट श्रद्धा और प्रेम के प्रतीक के रूप में अर्पित किया गया।
मंदिर मंडल ने किया भव्य स्वागत
सोमवार रात करीब 10:30 बजे भक्त अपने चढ़ावे के साथ मंदिर पहुंचा, जहां मंदिर मंडल के सदस्यों ने उसका हार्दिक स्वागत किया। उसे उपरना पहनाकर और सांवलिया सेठ का प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। मंदिर परिसर में मौजूद अन्य भक्तों ने इस अनोखे चढ़ावे को देखकर आश्चर्य और श्रद्धा व्यक्त की, साथ ही व्यापारी की भक्ति की जमकर सराहना की।
श्री सांवलिया सेठ: आस्था का केंद्र
मेवाड़ का यह पवित्र कृष्णधाम न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देश में श्रद्धालुओं के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां हर साल लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं। सांवलिया सेठ के दरबार में भक्त अपनी खुशियों और उपलब्धियों को भगवान के चरणों में समर्पित करते हैं। कोई चांदी के घोड़े चढ़ाता है, कोई सोने का छत्र, तो कोई मिठाइयों का भंडार अर्पित करता है। प्रत्येक भेंट में भक्तों का प्रेम और विश्वास झलकता है।
मंदिर में हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ते हैं, और विशेष अवसरों पर यह संख्या लाखों तक पहुंच जाती है। भक्त घंटों कतार में खड़े होकर प्रभु के दर्शन करते हैं और अपनी मनोकामनाएं व्यक्त करते हैं। मंदिर प्रबंधन द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए निरंतर व्यवस्थाएं बढ़ाई जा रही हैं, ताकि दर्शन में कोई असुविधा न हो।

Exit mobile version